अम्बेडकर नगर। जिला कारागार के प्रांगण में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अंशू शुक्ला की अध्यक्षता में बंदियों को एड्स के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से नाटक का आयोजन कराया गया। इस क्रम में लखनऊ के याहोवा एकेडमी फॉर परफार्मिंग आर्ट्स के अनूप कुमार सिंह व उनकी टीम ने एड्स के बारे में जानकारी एवं उससे होने वाले रोगों एवं बचाव पर बड़ा ही प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया। नाटक ने बंदियों व स्टाफ़ का बहुत मनोरंजन किया। जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा ने कहा कि हर किसी को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहते हुए एचआइवी के विषय में जानना जरूरी है, जिससे अपनी सेहत को अच्छा बनाया जा सके और लोगों में बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। इस कार्यक्रम में जेलर, गिरिजा शंकर यादव एवं राजेश कुमार, चिकित्साधिकारी डा. पुष्पेन्द्र प्रताप, डिप्टी जेलर छोटे लाल सरोज व अबसार अहमद, तथा फ़ार्मासिस्ट अशोक कुमार पाण्डेय समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।