Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या वालीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे फैजाबाद पब्लिक स्कूल व बालिका वर्ग...

वालीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग मे फैजाबाद पब्लिक स्कूल व बालिका वर्ग में अवध इंटरनेशनल बनी चैम्पियन

0

अयोध्या। अन्तर्विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन फैजाबाद पब्लिक स्कूल में  किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रबंधक उमर मुस्तफ़ा ने पक्षी उड़ाकर खेल की शुरूआत की। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। जिनमें बालक वर्ग (अंडर-19) एवं बालिका वर्ग (अंडर-19) में फ़ैज़ाबाद पब्लिक स्कूल, के॰ टी॰ पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, अयोध्या अकादमी, उदया पब्लिक स्कूल, जेबीए, एमआईएस, अनिल सरस्वती , केएम स्कूल, भवदीय पब्लिक स्कूल, एआईएस, ग्रामर अकादमी, एमजेएस, आईएमए एवं यश विद्या मंदिर के बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। फ़ैज़ाबाद पब्लिक स्कूल के बालक वर्ग की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। अवध इंटरनेशनल स्कूल की बालिका वर्ग की टीम विजय रही।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष जरीना ख़ान, प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव ने छात्रों एवं उनके कोच का स्वागत करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना किया तथा विजयी टीम को बधाई दिया। प्रबंधक उमर मुस्तफ़ा ने कहा कि खेल हमें अनुशासन संगठन, पारस्परिक सहयोग, आज्ञाकारिता, साहस, विश्वास और एकता की शिक्षा प्रदान करते हैं। खेल हमें बौद्धिक, मानसिक और कौशल संबंधी गुण सिखाता है। शिक्षा के प्रति एकाग्रचित्त होना सिखाता है। विजयी टीम को शील्ड एवं बैजेज से प्रदान किए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version