Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सीटी लॉ कालेज में सामूहिक नकल के मामले में कुलपति ने गठित...

सीटी लॉ कालेज में सामूहिक नकल के मामले में कुलपति ने गठित की जॉच समिति, नियुक्त किए पर्यवेक्षक

0
Ayodhya Samachar

◆ एलएलबी की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 98 परीक्षार्थी


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी विषम सेमेस्टर की चल रही परीक्षा में दूसरे दिन बुधवार को दो पालियों में 98 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते धरे गए। प्रथम पाली की परीक्षा में सीटी लॉ कालेज, बाराबंकी में सचलदल की सघन तलाशी में 21 व अवध लॉ कालेज में 04 परीक्षार्थी नकल करते हुए करते पकड़े गए। वही द्वितीय पाली की परीक्षा में टीआरसी लॉ कालेज बाराबंकी में 27, जस्टिस लॉ कालेज में 05, अवध लॉ कालेज में 01 व सीटी लॉ कालेज में 40 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए।

     सीटी लॉ कालेज बाराबंकी परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को संचालित हो रही एलएलबी की परीक्षाओं में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने गंभीरता लेते हुए जॉच हेतु एक द्विसदस्यीय जॉच समिति का गठन किया। जिसमें विधि संकायाध्यक्ष प्रो0 ए0के0 राय एवं पर्यावरण विज्ञान के प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला को नामित किया है। वही कुलपति प्रो0 गोयल ने नकल विहीन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सीटी लॉ कालेज में दो पर्यवेक्षक तैनात किए। इनकी निगरानी में 29 से लेकर 05 मार्च तक दो पालियों की परीक्षा शुचिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराई जायेगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों सचलदल की सघन तलाशी कराई जा रही है। इस परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 98 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए है। इन परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version