Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बड़ी से बड़ी सफलता की खुशी अपना गांव अपने लोगों के बगैर...

बड़ी से बड़ी सफलता की खुशी अपना गांव अपने लोगों के बगैर अधूरी-प्रदेश अध्यक्ष

0

◆ लेखा परीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने गांव अपने लोगों के बीच पहुंचे अनिरूद्ध द्विवेदी का किया गया अभूतपूर्व स्वागत


बसखारी अंबेडकर नगर। व्यक्ति की बड़ी से बड़ी उपलब्धि एवं सफलता पर होने वाली खुशी का हिस्सा चाहे कितने बड़े लोग ही क्यों ना बन जाए लेकिन उसकी सफलता की खुशी अपने गांव अपने लोगों के बगैर अधूरी ही रहती है। अपने गांव और अपने लोग जब हासिल की गई सफलता का हिस्सा बनते हैं।तो वह खुशी शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है। उक्त बातें अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सहकारी लेखा परीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी उर्फ बबलू दुबे ने शुकुल बाजार पहुंचने पर अपने गांव अपने लोगों के द्वारा अल्प सूचना के बावजूद  भव्य रूप से किए गए स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही।



उपज के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं बचपन के मित्र सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में उनके आवास पर आयोजित किए गए स्वागत कार्यक्रम में मौजूद उपज के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र ने क्षेत्र के युवाओं को प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा कि  एक छोटे से गांव में रहकर जीवन के मुल्यो के प्रति संघर्षशील रहे अनुरोध द्विवेदी ने लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अधिकारियों की प्रदेश में नेतृत्व कर क्षेत्र के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए सुभाष गुप्ता ने कहा कि आज की संवैधानिक व्यवस्था में अनपढ़ लोगों के बीच में  लॉलीपॉप देने वाली बातें कहकर अनपढ़ के द्वारा चुनाव जीत से नियंत्रित किया जा सकता है।लेकिन लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता स्थापित करने वाले अधिकारियों का प्रदेश में नेतृत्व करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस बड़ी उपलब्धि को हम लोगों के बीच में बचपन से रहने वाले अनिरूध द्विवेदी ने हासिल कर यह साबित कर दिया है।की प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है। अगर उनके अंदर दृढ़ संकल्प शक्ति है। तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। स्वागत कार्यक्रम का संचालन उपज के जिला सचिव दिलीप कुमार सोनी ने किया। इस दौरान हरिवंश शुक्ला जी, राहुल पांडे, विकास अग्रहरि, आदित्य गुप्ता ,आर्यन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version