◆ लेखा परीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने गांव अपने लोगों के बीच पहुंचे अनिरूद्ध द्विवेदी का किया गया अभूतपूर्व स्वागत
बसखारी अंबेडकर नगर। व्यक्ति की बड़ी से बड़ी उपलब्धि एवं सफलता पर होने वाली खुशी का हिस्सा चाहे कितने बड़े लोग ही क्यों ना बन जाए लेकिन उसकी सफलता की खुशी अपने गांव अपने लोगों के बगैर अधूरी ही रहती है। अपने गांव और अपने लोग जब हासिल की गई सफलता का हिस्सा बनते हैं।तो वह खुशी शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है। उक्त बातें अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सहकारी लेखा परीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी उर्फ बबलू दुबे ने शुकुल बाजार पहुंचने पर अपने गांव अपने लोगों के द्वारा अल्प सूचना के बावजूद भव्य रूप से किए गए स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही।
