जलालपुर अम्बेडकर नगर। कडी़ मेहनत व लगन से कठिन कार्य को भी जीता जा सकता है इसके लिए धैर्य को बरकरार रखते हुए परिश्रम की आवश्यकता होती है। उक्त बातें क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने सामाजिक संस्था हिन्द एजुकेशनल ऐंड सोसल वेलफेयर ट्रस्ट जलालपुर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे कहा। कार्यक्रम मे बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह नगर जलालपुर स्थित मिर्जा गालिब इंटर कालेज में सम्पन्न हुआ। जिस में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य उपस्थित रहे। मेधावियों को मेडल व सम्मान पत्र सौंपते हुए इन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच व कड़ी मेहनत के साथ पक्के इरादे से जीवन की सभी परीक्षाओं में कामयाबी हासिल की जासकती है। कामयाबी हासिल करने के लिए परिश्रम के अतिरिक्त और कोई उपाय नही है। आयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब व उपाध्यक्ष मकसूद आलम,मो.ओसामा के संयोजन में आयोजित समारोह में जीजीआईसी,मौलाना आजाद,नरेंद्र देव इंटर कालेज, जाफरिया निसवां समेत दर्जन भर स्कूलों के सौ मेधावियों का सम्मान हुआ। जिन्हें मुख्य अतिथि के अलावा नरेन्द्र देव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य लख्मी चंद, महावीर महाविद्यालय आसीपुर के उपप्रबंधक संजय वर्मा, डाक्टर जीशान हैदर , डाक्टर कमर जावेद, समाजसेवी आशुतोष सिंह,राजकुमार सोनी ,फरहान कमाल मो.सद्दाम,मो.अजीम ने बारी बारी मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और ऐसे आयोजन के लिए ट्रस्ट को बधाई दी। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे चमक उठे। इस अवसर पर मास्टर अरशद कमाल,मो.रेहान,मो.राशिद समेत अन्य मौजूद रहे।