Monday, May 20, 2024
HomeNewsनूतन वर्ष के अभिनंदन के लिए मंदिरों से लेकर पार्को में उमड़ी...

नूतन वर्ष के अभिनंदन के लिए मंदिरों से लेकर पार्को में उमड़ी भारी भीड़

Ayodhya Samachar

◆ नव वर्ष के प्रथम दिन सुख शान्ति व समृद्धि की मनोकामना के साथ अपने आराध्य के प्रति निवेदित की श्रद्धा


अयोध्या। नूतन वर्ष के अभिनंदन के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा पड़ा। जय श्री राम के गगन भेदी जयघोष के मध्य नव वर्ष के प्रथम दिन अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिरों में लोगों तांता लगा हुआ। नव वर्ष में सुख शान्ति व समृद्धि की मनोकामना के साथ भक्तों ने अपने-अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा निवेदित की।
धर्मनगरी अयोध्या में प्रातः काल से दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामलला औऱ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन पुण्य सलिला सरयू में स्नान किया। ठड़ व भीड़ आस्था के आवेग के सामने लघु प्रतीत होने लगी। भक्तों ने लम्बी-लम्बी लाइनों में लगकर भारी भीड़ के मध्य मंदिरों पूजन अर्चन किया।


नव वर्ष के प्रथम दिन गुलाबाड़ी में उमडी भीड

अयोध्या धाम के मंदिरों के अतिरिक्त राम की पैड़ी, लता मंगेशकर चौक, नया घाट, गुप्तार घाट, कंपनी गार्डन औऱ गुलाब बाड़ी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। विकसित होती अयोध्या में जहां तथा लोग अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। इस दौरान सभी जगह पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे। हर जगह पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए।
इस दौरान लोगों ने कहा कि चारों तरफ उत्साह ही उत्साह है कब प्रभु श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे। सभी घरों में दिए जलाएं जाएंगे यह सब मोदी के कारण सम्भव हो सका है। भगवान आ रहे है तो आने वाले साल सभी का अच्छा ही होगा। हम लोगो बहुत भाग्यशाली पीढ़ी के व्यक्ति है जो राम मंदिर बनते देख रहे है। सभी को भगवान सद्बुद्धि दे तथा राम राज्य का प्रकाश चारों ओर फैले ।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments