अयोध्या। होली-पर्व जनित पोस्ट-फेस्टिवल डिस्फोरिया जागरूकता विज्ञप्ति में डा आलोक मनदर्शन ने बताया कि पर्व व त्यौहार न केवल मनोतनाव पैदा करने वाले मनोरसायन कॉर्टिसाल के स्तर को कम करते है बल्कि मस्तिष्क में हैप्पी हार्मोन सेरोटोनिन व डोपामिन तथा आनन्द की अनुभूति वाले हार्मोन एंडोर्फिन व आक्सीटोसिन की मात्रा को बढ़ावा देने मे सहायक होते हैं।
