Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मेडिकल कॉलेज में परीक्षा से वंचित किए गए आधा दर्जन छात्रों की...

मेडिकल कॉलेज में परीक्षा से वंचित किए गए आधा दर्जन छात्रों की अचानक बिगड़ी तबियत,नाराज छात्रों ने की नारेबाजी

0

अम्बेडकर नगर।  राजकीय मेडिकल कालेज से विवादों  का नाता समाप्त होने के नाम नही ले रहा है। सोमवार को परीक्षा से वंचित किये जाने से आधा दर्जन छात्रों की तबियत खराब हो गयी, जिन्हें मेडीकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। छात्रों की तबीयत खराब होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र वहां उपस्थित हो गये और  प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। सोमवार से शुरू हुई परीक्षा में 46 छात्र परीक्षा से वंचित किए गए हैं।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा इन छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया है,क्योंकि इनकी उपस्थिति कम थी। बिगत दिनों भी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने डीएम को पत्र लिखकर प्राचार्य पर धमकी देने का आरोप लगाया था। जिस संबंध में अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक की कमेटी जांच के लिए नियुक्त हुई थी।राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर में पिछले कुछ महीने से लगातार बवाल मचा हुआ है। छात्रों और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के बीच विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार से शुरू हुई परीक्षा में सौ छात्रों में से 46 छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया, आरोप है की उनकी उपस्थिति कम थी। परीक्षा से वंचित किए जाने से सदमे में आए आधा दर्जन छात्रों की तबीयत खराब हो गई ,इन्हें  आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया , साथी छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना पर बड़ी संख्या में वहां छात्र पहुंच गए और प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे छात्रों का कहना है कि पूर्व में उन लोगों ने मेडिकल कॉलेज में हो रही वसूली का विरोध किया था, जिस पर प्राचार्य ने कम उपस्थिति दिखाकर  परीक्षा से वंचित करने की धमकी दी थी और आज 46 छात्रों को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया गया है। वही इस संबंध में जब  प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि धमकी जैसी कोई बात नहीं है और ना ही उनके द्वारा छात्रों को परीक्षा से रोका गया है, अलग-अलग विभागों से जो छात्रों की उपस्थिति आई थी उसे यूनिवर्सिटी भेज दिया गया था,यूनिवर्सिटी नियमों के अनुसार कम उपस्थित वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोका है, जिस छात्र की जिस विषय में उपस्थिति कम है , उसी विषय में परीक्षा नहीं दे पाएंगे, अन्य विषयों की वह परीक्षा देंगे, हर विषय मे सँख्या अलग अलग है। परीक्षार्थियों को धमकी देने से उन्होंने इनकार किया है।

मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन महीने से लगातार विवाद चल रहा है पहले इनसेप्ट में वसूली का आरोप लगा उसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया था कि अनुपस्थित होने पर उनसे दो से छः हजार की वसूली की जाती है। इस संबंध में जिलाधिकारी से भी शिकायत हुई थी जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक की  टीम गठित कर जांच सौंपी थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version