अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को उत्तर प्रदेश शासन के रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट योजनांतर्गत कुल 5 लाख 72 हजार 550 रूपयें अनुदान स्वीकृत हुआ। विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार को बायोलॉजिकल सिंथेसिस कैरेक्टराइजेशन ऑफ सिल्वर नैनो पार्टिकल्स एण्ड स्क्रीनिंग देयर एंटीमाइका्रेबियल प्रापर्टी एगेस्ट डाइविटीज एसोसिएशन स्क्रीन इंफेक्शन शोध पर 3 लाख 96 हजार अनुदान स्वीकृत हुई। दूसरी ओर भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रो0 गंगा राम मिश्र को डिजाइन परफारमेंस एनालिसिस इफिसिएंट प्रवोसकाइट सोलर सेल विषय पर 1 लाख 76 हजार 550 रूपयें का अनुदान स्वीकृत किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में रिसर्च एण्ड डेवनलपमेंट योजनांतर्गत प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षणोंपरांत गठित विशेषज्ञों की संस्तुतियों के बाद शोध कार्यो हेतु वित्तीय अनुदान को स्वीकृत प्रदान की गई। शिक्षकों ने इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को दिया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के द्वारा कई शोध परियोजनाओं चल रही है। इसका लाभ यहां के शोधार्थियों के साथ शिक्षकों को मिल रहा है। इससे उच्च शैक्षिक संस्थानों में विश्वविद्यालय की अपनी एक अलग पहचान बनेगी। शिक्षकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोधार्थियों ने बधाई दी।