अयोध्या। वासंतिक नवरात्र की दशमी पर सोहावल के मुबारकगंज स्थित श्री अध्यात्म शक्तिपीठ पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहा। भजन सम्राट की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखे। अनूप जलोटा ने मंच से ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन.. भजन गया। श्रद्धालुओं, भक्तों ने तालियों की गडगड़ाहट से उनका अभिनंदन किया।
