Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या राज्यपाल ने किया प्रदेश के पहले साड़ी बैंक का उद्घाटन

राज्यपाल ने किया प्रदेश के पहले साड़ी बैंक का उद्घाटन

0

◆ गरीबों को दस रुपये देने पर समारोह के लिए मिलेंगी महंगी साड़ियां


◆ रक्तदान शिविर का भी हुआ उद्घाटन, रक्तदाताओं को मिला प्रमाण पत्र


अयोध्या। प्रदेश के पहले साड़ी बैंक की शुरूवात राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। गौ ऋषि ओम प्रकाश जी राष्ट्र सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ0 राघवेन्द्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश के चार जिलों अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी व अयोध्या में साड़ी बैंक का संचालन शुरू किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। साड़ी बैंक उप्र के प्रभारी कार्यक्रम संयोजक डॉ नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश के प्रथम साड़ी बैंक तुलसी नगर, पूरे हुसैन खां में शुरुआत हुई है।
साड़ी बैंक अपने परिकल्पना के अनुसार जरूरतमन्द महिलाएं जो महंगी साड़ियां नहीं खरीद सकती। उनको किसी भी समारोह व जब भी उनको आवश्यकता होगी। आधार कार्ड व 10 रूपये शुल्क देने पर साड़िया उपलब्ध करायेगा तथा जब समारोह समाप्त हो जाएगा तो वे साड़िया वापस कर देंगी। इस प्रकार गरीब, दलित, पिछड़े व जरूरतमन्द महिलाओं को भी अपने पारिवारिक समारोह में पहनने के लिए महंगी साड़ियां मिल सकेंगी।
अयोध्या साड़ी बैंक प्रभारी रश्मी ने बताया कि यह केन्द्र अब गरीब, दलित, पिछड़े व जरूरतमन्द महिलाओं की समारोहों में महंगी साड़ियों के पहनने की दबी हुई इच्छाओं के सपने को साकार करने की दिशा में प्रयासरत रहेगा। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैम्प का भी उद्घाटन हुआ।
राज्यपाल ने चार महिलाओं को साड़ियाँ देकर साड़ी बैंक रजिस्टर में हस्ताक्षर किया। साड़ी बैंक के सहप्रभारी श्रीमती वन्दना सिंह, श्रीमती सुषमा वर्मा, पप्पी मौजूद रही। राज्यपाल ने रक्तदान कर रहे पवन कुमार यादव एडवोकेट व रंजीत सिंह को प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहाँ पर उपस्थित और रक्तदाताओं रवि शंकर प्रसाद, राजेश मिश्रा, दीपक यादव, जसवन्त, अरविन्द यादव, नरसिंह चैहान, मनोज प्रियदर्शी, शुभम मिश्रा, शुभम यादव आदि को उनको इस कार्य के लिए सराहना करते हुए उन सभी को अंगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इसके बाद राज्यपाल ने साड़ी बैंक उप्र के प्रभारी डॉ नरेन्द्र बहादुर सिंह, वन्दना सिंह, सुषमा वर्मा, दीपक यादव, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, मनोज प्रियदर्शी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version