Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

0

आलापुर अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों पर झंडारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी और लोगों ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । मालूम हो नगर पंचायत जहांगीरगंज, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर, थाना राजेसुल्तानपुर,जहांगीरगंज, विकास खण्ड जहांगीरगंज, राजकीय पशु चिकित्सालय तेंदुआई कला, बाल विकास परियोजना कार्यालय जहांगीरगंज के साथ सभी ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दोनो महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाई गई उपस्थित सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता श्रमदान भी किया। आज के दिन लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता से होने वाले फायदा को बताया गया स्वच्छता होगी तो स्वास्थ्य सही रहेगा।गांधी जी के संघर्षों और जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। देश की आजादी में दोनों महापुरुषों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता बापू ने सत्य-अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया में स्थापित किया। इस दौरान ग्राम पंचायत रायपुर बेलवा डाड़ी, केदरूपुर,करौंदी मिश्र, देवरिया बुजुर्ग, देवरिया पंडित, देवरिया लाला, जल्लापुर, असनारा, ऐनवा, जगदीशपुर कादीपुर, मखदूमपुर, केवटली,जैती,नरवापीताम्बरपुर, किन्नूपुर, कोटिया अशरफपुर, बिशुनपुर बनकटा,सैंथुआ, सहाबुद्दीनपुर, आदि ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव,कार्यलय कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी और ग्रामीण  लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version