Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर खेल मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं–शुचिता पाण्डेय

खेल मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं–शुचिता पाण्डेय

0

अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय स्थित बी.एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज,के 54वें स्थापना दिवस समारोह का द्वितीय दिवस महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप-प्रज्ज्वलन करके किया। अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।

समारोह के द्वितीय दिवस पर शिक्षकों की 100 मीटर, 800 मीटर एवं रस्साकशी और बालक वर्ग में शतरंज, बैडमिंटन, रस्साकशी और बालिका वर्ग में 100, 200 एवं 400 मीटर दौड़ तथा शतरंज, भाला फेंक, गोला फेंक, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद और लंबी कूद की विभिन्न प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। खेल प्रतियोगिता का संयोजन शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष हरीओम शर्मा और भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंचल चौरसिया ने किया। साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित विश्वदीपक उपाध्याय को प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के परिणामों के बारे जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया संयोजक डॉ. शशांक मिश्र ने बताया कि शिक्षकों की 100 मीटर की प्रतियोगिता में डॉ. शशांक मिश्र प्रथम, अमित कुमार द्वितीय और डॉ. अनिल कुमार सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में डॉ. अनिल कुमार सिंह प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय और लेफ्टिनेंट विवेक कुमार तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी की प्रतियोगिता में प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी की नेतृत्व टीम आचार्य द्रोण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालकों की रस्साकशी की प्रतियोगिता में बी.एड की टीम ने प्रथम और बी.ए. की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में सुलेमान खान प्रथम, आशीष द्विवेदी ने द्वितीय और अतुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में सलोनी तिवारी प्रथम, निधि गुप्ता द्वितीय और शब्बो ख़ातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मरियम सिद्दीकी प्रथम, रोली द्वितीय और निधि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ की बालिका वर्ग में सोनाली साहू ने प्रथम, ट्विंकल ने द्वितीय और पारुल तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज बालिका वर्ग में शीतल गुप्ता ने प्रथम, खुशी गुप्ता ने द्वितीय और साक्षी विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन के बालिका युगल वर्ग में ब्यूटी वर्मा एवं रवीना यादव ने प्रथम, हर्षिता मिश्रा एवं खुशी गुप्ता ने द्वितीय स्थान और काजल प्रजापति एवं शब्बो ख़ातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग में ट्विंकल ने प्रथम, प्रज्ञा यादव ने द्वितीय और उजाला मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में प्रज्ञा यादव ने प्रथम, उजाला मौर्य ने द्वितीय और रिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. जयमंगल पाण्डेय, मुख्य नियन्ता मनोज श्रीवास्तव, आलोक तिवारी, विवेक तिवारी और डॉ. सुरेन्द्र सिंह और सीमा ने पुरस्कृत किया।  मंच संचालन वागीश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत एन सी सी, एन एस एस के वालिंटियर और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version