अयोध्या। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत चार दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। स्पोर्ट स्टेडियम व जीआईसी के मैदान में प्रतियोगिताओं का अयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के 29 राज्यों से 32 टीमें अयोध्या पहुंची है। 768 महिला खिलाड़ी भाग लें रही। सहकारिता मंत्री जेपीएस सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल के प्रतिस्पर्धाओं को जितना बढ़ावा दिया जाए उतना ही अच्छा होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेल प्रतिस्पर्धाओं को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। ताकि राष्ट्रीय मंच पर हमारे भारत के जो युवा खिलाड़ी हैं वहां एक प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपना कीर्तिमान स्थापित करें। हमारे खिलाड़ी चाहे ओलंपिक हो, एशियाड हो या कॉमनवेल्थ गेम हो। उत्तर प्रदेश और देश के बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर मेडल जीतकर आए हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में पहुंचे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। मौके पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, कमिश्नर गौरव दयाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भी मौजूद रहे।