बसखारी अंबेडकर नगर। किछौछा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मखदूम साहब के आस्ताने पर जायरीन से नजराने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। घटना मंगलवार दोपहर के करीब की बताई जा रही है।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित मखदूम साहब के पवित्र आस्ताने पर एक जायरीन से नजराना वसूलने को लेकर कासिम पुत्र गुलाम शाहिद, गुलाम शाहिद पुत्र अज्ञात व साहिल पुत्र शफीक के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि साहिल ने जब जायरीन से जबरदस्ती नजराना वसूलने को लेकर गुलाम शाहिद व क़ासिम को मना किया तो वे दोनों व दो अज्ञात लोग उसे गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। जिससे उसे चोटें भी आई। मामले में बचाव कर कुछ लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया। क़ासिम ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध बसखारी थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।जिस पर बसखारी पुलिस ने गुलाम शाहिद व कासिम व दो अज्ञात के विरुद्ध 323 ,504 ,506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है ।वहीं इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। बता दें कि पवित्र स्थान पर अपने वर्चस्व को कायम करने के लिए अक्सर खादिम एवं मुजाविर के बीच विवाद होता रहता है। आज की घटना भी उसी का परिणाम बताई आ रही है।