अंबेडकर नगर । लोहिया भवन सभागार में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के रूप में दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी की अवधि में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा द्वारा लोहिया भवन परिसर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई अभिलेखागार प्रदर्शनी ,महिला कल्याण विभाग,कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग,उद्योग विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, मृदा परीक्षण, आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग,गन्ना विभाग,बाल विकास पुष्टाहार विभाग, राजस्व विभाग,नगर विकास विभाग तथा अन्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालो का अवलोकन जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुनः किया गया। लोहिया भवन में चित्र बहाल इंटर कॉलेज आलापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए रंगोली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। साथ ही साथ वहां पर उपस्थित सभी महानुभावों एवं जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोहिया भवन सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा विगत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों , उप जिलाधिकारी सदर अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, मुख्य कोषाधिकारी जगरोपन राम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डीसी मनरेगा, डीसी एन आर एल एम आर बी यादव, डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ.महेश चंद्र द्विवेदी, सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश श्रीवास्तव,तहसीलदार अकबरपुर जयप्रकाश यादव, तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार, जिलाधिकारी कार्यालय से ओएसडी रामसेवक मौर्य, आशुलिपिक डॉ. बब्बन सिंह,न्याय सहायक, ई आर के, जे आर के, निर्वाचन कार्यालय के शहंशाह आलम, अजय कुमार पांडे, प्रधान लेखाकार अमरीश, जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से 10 ग्राम प्रधान, 3 ग्राम पंचायत सचिव, 5 पंचायत सहायक, एक खंड प्रेरक, 5 सफाई कर्मी,आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 ब्लॉक मिशन मैनेजर, दो बैंक मैनेजर, अट्ठारह समूह की महिलाएं, विकास भवन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के विभिन्न विकास खंडों से 30 अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 10 किलोमीटर साइकिल रेस प्रतियोगिता में खिलाड़ी विजेता पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान शिवम राजभर, महिला वर्ग में प्रथम स्थान सलोनी, पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान ऋषेक, महिला वर्ग में द्वितीय स्थान जूही,पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान विवेक ,महिला वर्ग में तृतीय स्थान सौम्या यादव, पुरुष वर्ग में चतुर्थ स्थान अभिषेक राजभर, महिला वर्ग में चतुर्थ स्थान गुड़िया, पुरुष वर्ग में पंचम स्थान राज यादव, महिला वर्ग में पंचम स्थान सरिता, पुरुष वर्ग में छठा स्थान अरुण कुमार ,महिला वर्ग में छठा स्थान मानसी को जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।