Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शुरू किया टी एच आर प्लांट

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शुरू किया टी एच आर प्लांट

0

◆ अनुपूरक आहार बनाएगा टी एच आर प्लांट


◆ कटेहरी व भीटी आंगनवाड़ी केंद्रों में होगी सप्लाई


अंबेडकर नगर । हर सप्ताह 10 रूपये की बचत करने वाली 300 समूहों की 3450 महिलाओं ने आज वह कर दिखाया जो काम शुरू करने की हिम्मत पूंजीपति और उद्योगपति ही कर पाते हैं । यह काम है अनुपूरक आहार बनाने के लिए कटेहरी में टी एच आर प्लांट की स्थापना। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इस प्लांट का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन महिलाओं के साहस, दृढ़ता, चतुराई एवं कर्म निष्ठा पर स्वयं अभिभूत थे। सवेरा प्रेरणा महिला लघु उद्योग की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई। मार्गदर्शन हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की भूरि -भूरि प्रशंसा किया तथा डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव को शाबाशी दी !टीम भावना से काम करते हुए जनपद के पहले की एच आर प्लांट को आरंभ कराने के लिए खंड विकास अधिकारी सुभाषचंद्र सरोज, सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह नोडल बीएमएम प्रमोद कुमार तथा अन्य बीएमएम वैभव श्रीवास्तव नीतू त्रिपाठी एवं दिलीप बर्मा की भी सराहना की। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने बड़ी बारीकी से कच्चे माल के गोदाम ,सोयाबीन तेल, विटामिन और  तैयार पैकेट तथा उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को देखा। डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि इस प्लांट से विकासखंड कटेहरी एवं भीटी के 434 आंगनबाड़ी केंद्रों को पूरक आहार की सप्लाई की जाएगी ।इससे 41000लाभार्थी लाभान्वित होंगे । बच्चों और महिलाओं को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण अनुपूरक आहार मिल सकेगा तथा प्लांट में सहयोग करने वाले 300 समूह अपनी शेयर मनी ₹9000000 सवेरा महिला प्रेरणा लघु उद्योग को दिया है ।लाभांश को सभी समूहों में बांटा जाएगा ।मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह जलालपुर तथा मार्च के अंत तक जहांगीरगंज और अकबरपुर के प्लांट को भी चालू कर के जनपद की सभी 2500 आंगनबाड़ी केंद्रों  को समूह द्वारा उत्पादित अनुपूरक आहार मिलने लगेगा ।उद्घाटन के अवसर पर  विकासखंड के अनेक कर्मचारी तथा कटेरी बाजार के नागरिक उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version