जलालपुर,अम्बेडकर नगर, 26 जनवरी। डायल 112 के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु आयोजित किये गए दो दिवसीय शिविर का उद्घाटन जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा किया गया। यादव चौराहे पर आयोजित इस शिविर में लोगों को डायल 112 से संबंधित सामग्री के माध्यम से जानकारी दी गयी।
पुलिस की इस बेहद महत्त्वपूर्ण सेवा का उल्लेख करते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि डायल 112 आपातकालीन नंबर है।कोई भी पीड़ित आपातकालीन परिस्थिति में जैसे- आकस्मिक दुर्घटना, किसी असमाजिक तत्वों के द्वारा नुकसान पहुंचाने, महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए, सन्दिग्ध माहौल कि स्थिति देखने पर या अन्य किसी मुश्किल घड़ी के समय 112 डायल कर किसी को मदद पहुँचा सकते है या फिर मदद ले सकते है। इसके तहत आपको तत्कालीन मदद पहुंचाने के लिए तत्पर रहेगी।उन्होंने बताया कि पूर्व के समय पुलिस के लिए 100, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108, अग्निशमन सेवाओं के लिए 101, महिला हेल्पलाइन के लिए 1091 और 181, चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए 1098 नंबर हैं। इन सभी न0 को हर किसी के लिए सुलभ नही होता था जिसको लेकर इन सभी को 112 के अंतर्गत लाया गया है। यानी 112 डायल कर आप किसी भी इमरजेंसी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।।
इस अवसर पर उपस्थित बच्चियों टॉफी वितरित कर उन्हें भी जागरूक किया गया। जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह ,112 इंचार्ज रमेश चंद्र यादव, श्याम सुंदर पांडे, मेवा सिंह कुशवाहा, कॉन्स्टेबल ओमेंद्र पटेल, कांस्टेबल सुमित कुमार, महिला सिपाही रेशमा, नीलम पांडे, शिवानी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।