Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। बी.एन.के.बी पीजी कॉलेज अकबरपुर में बीएड विभाग द्वारा एन.सी.टी.ई. द्वारा निर्धारित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माह मार्च के लिए उल्लेखित कार्यक्रम ‘आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर बीएड विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्वेता रस्तोगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़े, किन्तु चुने हुए शब्दों में किसी विषय पर अपने विचार प्रकट करने के प्रयत्न को ‘निबन्ध’ कहते हैं। निबन्ध के विषयों की कोई निश्चित सीमा नहीं होती। किसी भी विषय पर निबन्ध लिखे जा सकते हैं. निबन्ध का आरम्भ ऐसे सुन्दर ढंग से होना चाहिए कि उसे पढ़ने वाले की उत्सुकता बढ़े और पाठक उसे पूरा पढ़ने को तैयार हो जाए। मौलिकता, सरसता तथा विचारपूर्णता निबंध के आवश्यक गुण है। पुस्तकों तथा पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन निबन्ध लेखन का अचूक साधन है। जितना ही अधिक अध्ययन किया जाएगा, उतना ही विषयों का विस्तृत ज्ञान प्राप्त होगा और निबन्ध लेखन का कार्य सुगम हो जाएगा हैं।

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू, द्वितीय विवेकानंद मिश्रा और तृतीय स्थान नितिन पांडे ने प्राप्त किया. निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक बीएड विभाग के सहायक आचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव व सुरेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अनिल कुमार सिंह व पर्यवेक्षण आलोक तिवारी द्वारा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version