अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद वर्ष 2023-24 के संबंध मे तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्रों पर चर्चा किया गया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूं खरीद वर्ष 2023 – 24 में खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, मंडी समिति, भा. खा. नि. द्वारा प्रस्तावित क्रय केंद्रों की कुल संख्या 40 है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी गेंहू क्रय केंद्र पर बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। जिला एवं खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप किसानों को क्रय में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता,समस्त उप जिलाधिकारी,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।