Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आम जनमानस की पीड़ा नहीं समझ आ रही है विद्युत कर्मचारियों को...

आम जनमानस की पीड़ा नहीं समझ आ रही है विद्युत कर्मचारियों को : शरद बाबा पाठक

0

अयोध्या। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बिजली कर्मियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुए है। शहर औऱ ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली पानी के लिए लोग तरस रहे है। जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद पाठक बाबा का कहना है कि बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते पूरे जिले मे हाहाकार मचा है। शहर के 80 फीसदी क्षेत्र में पानी सप्लाई भी बंद है। घरों में इनवर्टर फैल, बैटरी वा जनरेटर के लिए मारामारी मची है। बिजली कर्मी भी हमारे ही परिवार के है, क्या उनको ऐसा नहीं लगता कि मेरे परिवार के लोग कष्ट मे हैं। आप हड़ताल करें, लेकिन किसी भी जनमानस को तकलीफ ना हो, आपही के परिवार से कोई व्यक्ति बीमार हो सकता है। किसी बुजुर्ग को तकलीफ ना हो, बच्चों की पढ़ाई ना खराब हो, ये सभी बातें आपको ध्यान में रखना चाहिए। यह देश और समाज के लोग एक ही परिवार व सूत्र से बंधे हुए हैं।मैं इसकी कटु निंदा करता हूं। शरद पाठक ’बाबा’ ने कहा कि, यदि आमजनमानस की पीड़ा बिजली कर्मियों को समझ मे नही आ रही है तो मैं और मेरे आम नागरिक 20 मार्च 2023 से समस्त बिजली कर्मियों व अधिकारियों के आवासों की विद्युत आपूर्ति काटने का कार्य करेगें, और इसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग के आलाधिकारियों वा कर्मचारियों की होगी। क्योंकि आमजनमानस की सुविधाओं के साथ हम किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version