जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के बरौली आशानंदपुर गांव में स्थित धार्मिक स्थल बाबा झारखंड के निकट मुख्यगेट पर झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद में एसडीएम जलालपुर व सीओ की मौजूदगी में दोनों पक्षों के संग हुई बैठक के बाद मामलें का पटाक्षेप होगया। मुख्य गेट पर अब धर्मपताका ही लगी रहेगी। विगत दिनों बाबा झारखंड के मुख्य गेट पर एक पार्टी का झंडा देख ग्रामीण भड़क उठे थे। प्रशासन को सूचना देकर पार्टी का झंडा उतार कर धर्म पताका फहरा दिया था। जिसके बाद दो पक्ष आमने सामने होगये थे बाबा झारखण्ड के धार्मिक महत्व को देखते हुए सरकार ने लाखों रूपये की लागत से यहां सुन्दरीकरण कराया है और एक गेट का निर्माण भी हुआ है।इस नवनिर्मित गेट पर श्रद्धालुओं ने धर्म पताका लगाया था।दो दिन पूर्व गेट पर कुछ शरारती तत्वों ने धर्म पताका उतार कर नीला झंडा लगा दिया था। बसपा का झंडा देख श्रद्धालु भड़क उठे और झंडा उतार दिया था। जिस के बाद दोनों पक्ष आमने सामने होगये। मामलें को संज्ञान में लेकर एसडीएम जलालपुर पवन जायसवाल,सीओ अनूपकुमार सिंह ने थाना मालीपुर में दोनों पक्षों के बीच बैठक की।और सुलह समझौते के आधार पर यह तय हुआ कि गेट पर धर्म पताका की लगा रहेगा। थानाध्यक्ष मालीपुर आशुतोष शर्मा ने बताया कि अब कोई विवाद नहीं है।