Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

0

अम्बेडकर नगर। शिक्षक हित और उनकी सेवा सम्बन्धी समस्याओं के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश सदैव तत्पर रहता है।  समाज हित में शिक्षा व्यवस्था , शिक्षा व्यवस्था के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में सम्पूर्ण समाज खड़ा हो,इस संकल्पना को साकार रूप देने में जुटे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के जिला अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विदित हो कि विकास खण्ड रामनगर में शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष करने वाले राष्ट्र स्तरीय संगठन की विकास खंड इकाई का चुनाव ,चुनाव पर्यवेक्षक जिला महामंत्री कमलेश कुमार और जिला मंत्री विवेक जायसवाल  की देखरेख में संपन्न हुआ। संरक्षक पद पर दिनेश कुमार सोनी ,अध्यक्ष पद पर जयप्रकाश वर्मा और महामंत्री पद पर शहबान अली को सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। जिला कोषाध्यक्ष गिरिजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की और जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने पद और कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें पूरी निष्ठा से अपने निर्धारित कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। यह संगठन केवल शिक्षक हित के लिए ही कार्य नहीं करता बल्कि समाज को सुदृढ़ करने और राष्ट्र को विश्व गुरु के स्थान पर पुनर्स्थापित करने के लिए भी सतत प्रयास कर रहा है। शिक्षक विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देशों का समुचित रूप से पालन करेगें लेकिन अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि शिक्षकों की गरिमा और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए उचित निर्देश दिए जाएं। संगठन का यह भी मानना है कि जिस समाज के बच्चों को विद्यालय में शिक्षा देने का कार्य शिक्षक कर रहे हैं उस समाज का यह नैतिक दायित्व है कि वह अपने बच्चों को नियमित व्यवस्थित रूप से विद्यालय भेजें। साथ ही इस शिक्षक समाज के हितार्थ भी सहयोग करें। समारोह में बसखारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, महामंत्री लालमन यादव,सदानंद , चंद्रेश कुमार, अमरेन्द्र गौतम, पवन सिंह,गोविन्द प्रसाद, विकास कुमार, विवेक यादव,रामअशीष, महेन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार,रमेश कुमार, प्रवीण यादव,राजेन्द्र कुमार , विजय प्रकाश आदि ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए  उनसे शिक्षा और शिक्षक हित में काम करने का आह्वान किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने सभी से शिक्षा और शिक्षक हित में समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही, उन्होंने यह भी कहा कि जहां कहीं भी शिक्षक हित के लिए संघर्ष करना होगा मुझे आप अपने साथ पायेंगे। राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह समाप्त किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version