जलालपुर अम्बेडकर नगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी तथा राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को ज्ञान उदय फॉउंडेशन, कोटा, राजस्थान द्वारा ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया।साहित्य सृजन, मौलिक लेख लेखन तथा शिक्षा व समाज सेवा सन्दर्भ में फॉउंडेशन के निदेशक नागेश द्वारा इन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।इसी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए अभी हाल ही में इन्हें “दी टारगेट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा ग्लोबल ह्यूमैनिटी अवॉर्ड 2024,भावना कला फॉउंडेशन द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान 2024,गोल्डेन एरा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स अवॉर्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया। सुरेश लाल श्रीवास्तव की इन उपलब्धियों पर शिक्षा व समाज सेवा से जुड़े लोगों ने खुशी का इज़हार करते हुए बधाईयां दी हैं।