Monday, May 20, 2024
HomeHomeअयोध्या में चलेगा डबल डेकर क्रूज, करीब 150 श्रद्धालु कर सकेंगे सफर

अयोध्या में चलेगा डबल डेकर क्रूज, करीब 150 श्रद्धालु कर सकेंगे सफर

Ayodhya Samachar

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में डबल डेकर क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में इसके फाईवर शेड के निर्माण का कार्य चल रहा है। अप्रैल से केरल के इंजीनियर क्रूज का निर्माण प्रारम्भ कर देंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दीपोत्सव के पहले इसका संचालन प्रारम्भ जो जायेगा। गुप्तारघाट से नयाघाट तक लगभग 10 किमी की दूरी पर चलने वाले क्रूज में करीब 150 श्रद्धालु सफर कर सकेंगे।
गुप्तार घाट के महाराणा प्रताप पार्क के पास रामायण क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी करेगी। इस स्थल पर कवर्ड शेड का निर्माण शुरू हो चुका है। सेड बनते ही केरल के इंजीनियर अपनी टीम के साथ यहां डेरा डाल देंगे. यही टीम देश के पहले सोलर लग्जरी रामायण क्रूज का निर्माण करेगी। इसका संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइंस करेगी। क्रूज के निर्माण में लगभग 9 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रामायण क्रूज सभी तरह की लग्जरी सुविधाओं से लैस होगा, साथ ही साथ कुरूद में ही चलचित्र के माध्यम से पर्यटकों को रामायण, रामकथा के साथ-साथ अयोध्या के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया जाएगा।नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी के इंजीनियर के जोम मैथ्यू ने बताया कि रामायण क्रूज का निर्माण पूरी तरह से फाइवर मैटेरियल से किया जाएगा। जिसकी लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 8.3 मीटर होगी, सरयू को प्रदूषण से बचाने के लिए इसका संचालन सौर ऊर्जा से होगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments