Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सुरक्षित मातृत्व अभियान में चिकित्सकों ने जाँची गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति

सुरक्षित मातृत्व अभियान में चिकित्सकों ने जाँची गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति

0

अयोध्या । सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत हर माह की जिला महिला अस्पताल, सभी सीएचसी व पीएचसी पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच शिविर आयोजित किया गया। अभियान के तहत हर महीन के 1 तारीख 9, 16 व 24 तारीख को शिविर का अयोजित किया जाता है। चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँचें एवं मुफ्त निःशुल्क उपचार की सेवाएँ प्रदान की गईं ।


महिला की जांच करती चिकित्सक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि इस दिन गर्भवती महिला के ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, यूरीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन जांच और अल्ट्रासाउंड का टेस्ट निशुल्क किया जाता है। जो महिलाएं ज्यादा गंभीर होती है। उन्हें उच्च चिकित्सा केन्द्रों रेफर कर दिया जाता है। अभियान के तहत 1578 से अधिक महिलाओं ने प्रसव पूर्व जाँच करवाई। महिला रोग विशेषज्ञों की देख रेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर उनका टीकाकरण भी किया गया। विटामिन, आयरन-फॉलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर.के. सक्सेना ने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों  पर  सुरक्षित मातृत्व अभियान को विशेष दिवस के रूप में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य इकाईयों तक आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं की सभी प्रसव पूर्व जांच कराई गई। उच्च जोखिम वाली महिलाओं की जांच व इलाज एमबीबीएस महिला विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा किया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिला को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया ।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल ने बताया कि अभियान दिवस पर सरकारी व निजी महिला चिकित्सकों के द्वारा भी  गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गई। 264 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, 1578 हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप,शुगर, वजन,1347 महिलाओं एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जांच की गई। समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version