Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर भीटी सीएचसी और तहसील का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों...

भीटी सीएचसी और तहसील का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बुधवार अपराह्न सीएचसी भीटी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कई कर्मियों का वेतन बाधित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ. रवि राजभर व फार्मासिस्ट मोतीलाल मिले, जबकि सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौतम कुमार मिश्र जनपद मुख्यालय गए थे। जिलाधिकारी ने सीएचसी में तैनात चिकित्सकों की जानकारी ली, जिसमें पाया गया कि डॉ. सीपी भारती तीन दिन से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण में अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में तैनात डॉ. ओम विकास मिश्र ने आठ माह बीतने के बाद भी सीएचसी परिसर स्थित सरकारी आवास खाली नहीं किया है, जिससे उन्हें आवास न मिलने के कारण बाहर रहना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक डॉ. ओम विकास मिश्र आवास खाली नहीं करते, उनका वेतन रोक दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने औषधि कक्ष, ओपीडी, आकस्मिक कक्ष, मैटरनिटी विंग आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने औषधि रजिस्टर और ओपीडी रजिस्टर की जांच करते हुए निर्देश दिया कि मरीजों का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। विद्युत आपूर्ति बाधित पाए जाने पर संबंधित अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें और इन्वर्टर की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।

स्वच्छता व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर स्वच्छक राम अवतार, अरविंद व शकील का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। एक्स-रे तकनीशियन सुरेंद्र, डार्क रूम सहायक नीरज वर्मा, कनिष्ठ सहायक राघवेंद्र शुक्ल, डेटा ऑपरेटर धर्मेंद्र अनुपस्थित पाए गए। साथ ही, डेटा ऑपरेटर पंकज, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कृष्ण मोहन और बीसीपीएम रीमा की अनुपस्थिति पर डीएम ने गहरा रोष जताया।

उन्होंने सभी चिकित्सकों व स्टाफ को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ संवेदनशीलता एवं सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। साथ ही निर्देश दिया कि कोई भी दवा बाहर से न लिखी जाए और सभी चिकित्सक सुबह व शाम मरीजों का राउंड लें।


तहसील भीटी का भी किया निरीक्षण, एडीओ पंचायत पर कार्रवाई के निर्देश


सीएचसी निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने तहसील भीटी का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी से राजस्व वादों की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वादों का निस्तारण नियमानुसार व शीघ्र किया जाए। धारा 24 के प्रकरणों में कानूनगो से प्रारूप पर आख्या देने को कहा गया।

डीएम ने तहसील परिसर में साफ-सफाई, पार्किंग, इंटरनेट सुविधा एवं बेंच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अमृत सरोवरों की नियमित सफाई कर वहां कैफेटेरिया विकसित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत देवेंद्र मिश्र द्वारा अपनी लोकेशन गलत बताए जाने और अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन अवरुद्ध करने का आदेश दिया गया। साथ ही खंड विकास अधिकारी को संपर्क मार्गों की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्त कराने, तथा निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version