अंबेडकर नगर। भाजपा की “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा को समर्थन देने के क्रम में जनपद में चल रहे सम्मेलनों की श्रृंखला में गुरुवार को टांडा विधानसभा क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन में तथा जिला संयोजक एवं मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर मनीराम व प्राचार्य डॉ. ध्यानचंद वर्मा उपस्थित रहे, जबकि सम्मेलन का संयोजन जवाहर लाल मौर्य एवं संचालन प्रवक्ता मोहम्मद रिजवान अहमद ने किया।
मुख्य अतिथि कपिल देव वर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार चुनाव कराने से देश को मानवीय और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। चुनावी माहौल में सरकारी तंत्र केवल चुनाव में ही उलझा रहता है, जिससे आम जन के कार्य बाधित होते हैं और विकास कार्यों की गति थम जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की परिकल्पना को जनहितकारी बताते हुए कहा कि इससे न केवल संसाधनों की बचत होगी बल्कि देश को राजनीतिक स्थायित्व भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने यह सोचकर एक दूरदर्शी कदम उठाया है, जिससे जनता को बार-बार की चुनावी प्रक्रिया से राहत मिल सकेगी और सरकारी संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव हो सकेगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि ऐसे ही सम्मेलन जनपद की अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे आमजन विशेषकर महिलाओं में इस विषय पर जागरूकता लाई जा सके। सम्मेलन में प्रवक्ता मोहम्मद खालिद समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं।