अंबेडकर नगर। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोपहर 2:35 बजे उपस्थिति कम मिली, मौके पर एक फार्मासिस्ट एवं एक स्टाफ नर्स उपस्थित पाए गए,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपातकालीन स्थिति के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर में अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाए, जिससे रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए। निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन कक्ष में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं पाएगी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी आलापुर को तत्काल साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि आरटी पीसीआर / एंटीजन की जांच में वृद्धि किया जाए और सभी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड मेडिसिन किट हर समय उपलब्ध रहे। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर तथा नायब तहसीलदार आलापुर उपस्थित रहे।