अयोध्या। होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की जयंती उपलक्ष में शहर के सिविल लाइन स्थित एक होटल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनिल मिश्रा रहे। कार्यक्रम का आयोजन होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की अयोध्या की ओर से किया गया। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर चंद्र गोपाल पांडे ने अध्यक्षता की। डा राजेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
