अंबेडकर नगर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2024 के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता आगामी एक जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष तिथि 25 नवंबर को जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विधानसभा में ए इ आर ओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर सहित अन्य कार्मिकों की उपस्थिति की जांच सभी उप जिलाधिकारी द्वारा की गई जिसमे तहसील अकबरपुर, भीटी तथा टांडा में सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। तहसील जलालपुर में बूथ संख्या 13,113 तथा 311 पर तीन बी एल ओ अनुपस्थित पाए गए। तहसील आलापुर में सेक्टर संख्या 75,83,86,91 पर चार सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपथित पाए गए।जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिको का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
विशेष अभियान की तिथियां 4 नवंबर ,5 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर , 2 दिसंबर, 3 दिसंबर , दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर, निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को निर्धारित किया गया है। ऐसे पात्र पुरुष / महिला मतदाता जो एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके / रहे हैं या छूट गये हैं और उनका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है। वह आगामी नौ दिसम्बर तक मध्य बूथ लेवल अधिकारी के पास या संबंधित उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार के कार्यालय में स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर फॉर्म-6 जमा कर सकते हैं।
पुनरीक्षण – 2024 के दौरान यदि विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मृतक, अनुपस्थिति / स्थायी रूप से स्थानान्तरित, पहले से नामांकित एवं भारतीय नागरिक नहीं है व डुप्लीकेट नाम विद्यमान है तो फार्म-7 पर ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।