Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह , अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी ने भी बच्चों के बनाए गए मॉडल का निरीक्षण एवं अवलोकन किया प्रत्येक विकास खंड के 10-10 बच्चे इस प्रकार कुल 100 बच्चों द्वारा अपने बेहतरीन मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक मॉडल पर और बच्चों से प्रश्न पूछा गया और बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह से उसका उत्तर दिया गया बच्चों ने अपने मॉडल में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, पाचन तंत्र, सौर ऊर्जा, हृदय की संरचना आदि कई समसामयिक बिंदुओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। प्रतियोगिता के पश्चात क्रमशः प्रथम से दशम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रमाण पत्र शील्ड प्रशस्ति पत्र तथा उनके बैंक खातों में धनराशि भेजी गई प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए 10000 द्वितीय स्थान के लिए 7500 तृतीय स्थान के लिए 5000 और चतुर्थ से दशम स्थान तक प्रत्येक बच्चे की खाते में 2500 रुपए प्रेषित किए गए। निर्णय को मेंडाइट से विज्ञान विषय की प्रवक्ता ऐश्वर्या राजलक्ष्मी, जीजीआईसी कुर्की बाजार की प्रवक्ता सरिता वर्मा, जीआईसी अकबरपुर के प्रवक्ता अनिल कुमार तथा प्राचार्य डाइट एवं जिला विकास अधिकारी मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version