जलालपुर अंबेडकर नगर। एक अदद सरकारी आवास और आर्थिक मदद की बाट जो रही महिला त्रासद स्थिति में जीवन बसर करने को विवश है । नाम धनपत्ता है लेकिन धन की पत्ती से मुलाकात नहीं हो रही। प्रकरण जलालपुर ब्लाक के उसराहा गांव की है । जहां घास फूस के बने छप्पर में जीवन बसर कर रही महिला धन पत्ता तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच सका है ।इसका हाल यह है कि इसके पति विगत कई वर्षों से लापता है जिनके जाने के बाद से महिला असहाय अवस्था में जीवन यापन कर रही है। जिसको आज तक ना तो जनप्रतिनिधियों के माध्यम से एक आवास मिल सका है और ना ही कोई सरकारी सहायता सुलभ हो पाई है। अशिक्षित होना भी दुश्वारियां का कारण बना हुआ है। महिला धनपत्ता ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि पति के जाने के बाद से जिंदगी बेहद दुश्वार हो गई है एक झोपड़ी में किसी तरह से जीवन बसर कर रहे हैं ना तो प्रधान और ना ही कोई और हालचाल पूछने आया और ना ही कोई सरकारी सुविधाओं का लाभ ही मिलता है।आवेदन के प्रश्न पर महिला ने कहा अगर पढ़ी-लिखी और जानकार होती तो आज इस स्थिति से गुजरना नहीं पड़ता लोगों के घर मांग जांच व मजदूरी कर किसी तरीके से गुजर बसर हो रहा है।