Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर लोक लज्जा के डर से फेके गए नवजात शिशु के लिए यशोदा...

लोक लज्जा के डर से फेके गए नवजात शिशु के लिए यशोदा बनी दिशा चौरसिया

0

बसखारी अंबेडकर नगर। एक तरफ लोक लज्जा के डर से  ममता का गला घोट कर नवजात शिशु को पुलिया मे फेंकने की घटना को लेकर लोग अज्ञात युवती को कोस रहे थे।तो वहीं दूसरी तरफ उसी नवजात शिशु को एक महिला के द्वारा ममता की गोद में रखने पर उसकी सराहना करने से भी नहीं थक रहे थे। हालांकि इस अवस्था में नवजात शिशु के मिलने की घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौड़ाही भूलापुर जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया का बताया जा रहा है। जहां पर शनिवार की शाम को पुलिया के नीचे से राहगीरों को एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। पुलिया के नीचे नवजात शिशु मिलने की खबर सुनकर कई स्थानीय लोग व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस तरहसे नवजात शिशु को देखकर जहां लोग लोक लज्जा के डर से ममता का गला घोंटने वाली अज्ञात युवती को कोस रहे थे।वहीं इसी बीच पहुंची मौके पर पहुंची दिशा चौरसिया पत्नी शंकर चौरसिया निवासी कौड़ाही के यशोदा बनकर नवजात शिशु के पालन पोषण का बीड़ा उठाने पर तारीफ करने लगे।बताया जाता है कि दिशा चौरसिया की कोई संतान नहीं थी। दिशा चौरसिया इसे ईश्वर का वरदान मान रही है। पुलिस की मौजूदगी में नवजात शिशु को दिशा चौरसिया की सुपुर्दगी दे दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version