Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कूड़ा ना उठाने की वीडियो बनाने पर धमकी देने का आरोप

कूड़ा ना उठाने की वीडियो बनाने पर धमकी देने का आरोप

0

अयोध्या । कोतवाली क्षेत्र के नया घाट चौकी के अंतर्गत नया घाट बंधा तिराहा स्थित शिवांश जनरल स्टोर के दुकानदार राहुल गुप्ता ने कूड़ा न उठने की वीडियो बनाने पर पड़ोसी दुकानदार पर धमकी देने का आरोप लगाया है।  राहुल गुप्ता ने आरोप लागते हुए कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा नही उठाया गया। इसको लेकर हमने कल शाम नगर आयुक्त से बात करके अवगत कराया था। उन्होंने आश्वासन दिया था। कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आएगी। अगर नही उठाती है।तो उसकी फोटो व वीडियो बनाकर मुझे अवगत करा दीजिएगा।जब वीडियो बना रहा था।इस दौरान भीम चाय वाले का भाई अर्जुन मेरी दुकान पर आये और मेरे मोबाईल छीन ले गये और मुझे अपने दूकान के अन्दर ले जाकर मारने का प्रयास भी किये और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।उन्होंने मांग की। उसने आरोप लगाया कि  मेरी औऱ आस पास के लोगो की दुकान बंद करवा देते है चौकी इंचार्ज साहब।लेकिन श्यामू औऱ भीम की दुकान खुले होने का आदेश बताते है। अगर दुकान नहीं बंद होती है तो चालान करने की धमकी देते है। राहुल के परिवार वालों ने मामले को लेकर शिकायत डीएम,एसएसपी, कोतवाली अयोध्या थाना अध्यक्ष को  शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version