आलापुर अंबेडकर नगर। पति की असमय मृत्यु के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। जीवन यापन के लिए मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों की चौखट पर फरियाद कर थक चुकी है। मालूम हो आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सांती की रहने वाली मिथिलेश कुमारी पुत्री इंद्र बहादुर सिंह की शादी मई 2011 में सुल्तानपुर जिले के ग्राम डीहढग्गूपुर निवासी अजीत सिंह के साथ हुई थी जिनसे दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। मृतक अजीत सिंह हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे गत वर्ष जून में उनकी मस्तिष्काघात से असामयिक मृत्यु हो गई। मिथिलेश कुमारी के सास ससुर का पहले ही निधन हो चुका है ऐसी स्थिति में परिवार एकदम बेसहारा हो गया है। वर्तमान में मिथिलेश कुमारी अपने दोनों छोटे बच्चों के साथ मायके में रहने को विवश है और बच्चों की पढ़ाई और रोटी के लाले पड़े हैं । विधवा विमलेश कुमारी के दादा स्वर्गीय रामनरेश सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और देश की आजादी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था इसलिए मिथिलेश कुमारी का नाम सरकारी अभिलेख में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में दर्ज है । इसी आधार पर मिथलेश ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से पेंशन या नौकरी अथवा आर्थिक सहायता की मांग की है मांग पत्र के साथ सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपना कवरिंग लेटर लगाया है लेकिन शासन ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है।ऐसी विषम परिस्थिति में विधवा महिला अपने दो बच्चों को लेकर परेशान है उसने मुख्यमंत्री से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है।