जलालपुर अंबेडकर नगर। माह भर पूर्व पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई दिखाई दे रही है जो एक माह बाद ही दरार पडना शुरू हो गया । जिसकी शिकायत सभासद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। विदित हो नगर पालिका द्वारा जगह-जगह पानी निकास के लिए लाखों रुपए की लागत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है इसी के तहत मित्तूपुर रोड पर लाखों रुपए की लागत से शुभम कम्प्यूटर के दुकान के पास लगभग दो महापूर्व घटिया सामग्री से नाली का निर्माण कराया गया था । निर्माण के वक्त लोगों ने शिकायत भी नगर पालिका से की, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने से मनमानी ढंग से नाली का निर्माण कर दिया गया जो अब बनाई गई नाली मे दरार पडना शुरू हो गया है और पानी का निकास अब अन्यत्र स्थान पर से होने लगा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की नगर में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं। नाली का निर्माण नगर पालिका की भ्रष्टाचार की कलई खोलते हुए नजर आ रही है की किस तरीके से नगर पालिका क्षेत्र में कार्य कराया जाता है। नगर के सभासद आशीष सोनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।