अम्बेडकर नगर। जिला चिकित्सालय में निर्माणधीन कोरोना सेंटर वॉर्ड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ,उसके छत का झाप बीती रात्रि भरभरा कर गिर गया,जिसके बाद उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। जिला अधिकारी ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है।जिला चिकित्सालय में कोरोना सेंटर वार्ड बन रहा है, जिसका निर्माण सीएनडीएस निर्माण इकाई अयोध्या करा रही है। निर्माण के समय से ही इसमे भ्रष्टाचार की चर्चा रही है। बीती रात्रि इस कोरोना सेंटर वार्ड की छत का झाप अचानक भरभरा का गिर गया। मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी ने बताया कि बीती रात्रि सीएमएस द्वारा सूचना दी गयी की छत का झाप गिर गया है,जिस पर एसडीएम और पुलिस को मौके पर भेजा गया,इसके गिरने से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। बताया गया कि इसके बारे में निर्माण इकाई द्वारा ठेकेदार को 15 दिन पहले ही बता दिया गया था,पूरे मामले की जांच के लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है,जिसमे तकनीकी सदस्य के रूप में एक्सईएन पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड और राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के एचओडी को रखा गया है।