अंबेडकर नगर। विकास खंड कटेहरी के पांती ग्राम पंचायत में चकमार्ग पर अवैध कब्जा हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। गांव निवासी लालमणि पांडेय ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग को अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए खड़ंजा लगवाए जाने की मांग की है।
एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में लालमणि ने बताया कि बांधादैत्य निवासी राधेश्याम तिवारी के ट्यूबवेल से होते हुए कृषि विज्ञान केंद्र पांती तक एक चकमार्ग है।बीते दिनों ग्राम प्रधान द्वारा बदहाल हो चुके मार्ग पर मिट्टी पटाई कराकर खड़ंजा लगवाने का कार्य शुरू कराया गया था। परंतु चक मार्ग पर अवैध कब्जा करने वाले सीपू पाण्डेय ने विवाद शुरू कर दिया। इसके चलते निर्माण कार्य ठप रुक गया। लालमणि ने एसडीएम से मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए चकमार्ग को अवैध कब्जा मुक्त करते हुए खड़ंजा निर्माण पूरा कराने की मांग की है। एसडीम ने मामले में क्षेत्रीय कानूनगो रवींद्र कुमार को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है।