Monday, May 20, 2024
HomeNewsराममंदिर पहुंचे सीएम, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लिया जायजा

राममंदिर पहुंचे सीएम, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लिया जायजा

Ayodhya Samachar

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दर्शनार्थियों से भी बातचीत करके फीडबैक लिया।


हनुमानगढ़ी में महंत बलराम दास, राजूदास, हेमंत दास ,एवम अन्य संत जनों ने उनका स्वागत किया। सीएम योगी राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर दर्शन किया। जहां पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पुजारी महंत सतेंद्र दास, महासचिव चंपत राय, डा0 अनिल मिश्र, गोपाल राव सहित अन्य द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के विभिन्न स्थलों, परिसर और दर्शन मार्गो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान श्री राम जन्मभूमि आने वाले दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा दर्शनार्थियो के सुलभ दर्शन हेतु किये गए प्रबंधों के सम्बंध में अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय, सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने प्रशासन व ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम में कर सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments