◆ वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री डा अखिलेश वैश्य ने भी ग्रहण की सदस्यता
◆ नाका स्थित धर्मशाला से जलूस के साथ जीआईसी के मैदान पर पहुंचे मनोज जायसवाल
अयोध्या। रामनगरी की चुनावी राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। पिछले कई दशकों से सपा के कार्यक्रमों बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीआईसी स्थिति जनसभा में उन्हें महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। मनोज जायसवाल के साथ वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री डा अखिलेश वैश्य ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अखिलेश छात्र नेता रह चुके है। छात्रसंघ चुनाव में वणिज्य संकाय प्रतिनिधि का चुनाव जीता है पिछले नगर निगम चुनाव में सपा से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके है।
