मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के परसंवा गांव में सरेराह गेट तोड़कर फर्नीचर की दुकान में तोड़फोड़ व दीवार गिराए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस दुकान में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने के मामले में अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के श्यामा देवी पत्नी घनश्याम निवासी पिलाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते वर्ष 2019 को वह मिल्कीपुर अमानीगंज रोड के किनारे स्थित परसवा पूरे बहरेलियन गांव में सड़क के किनारे दक्षिण तरफ स्थित रामलाल पुत्र हुबलाल निवासी परसवां से बैनामा लिया था तभी से वह तभी से उसी भूमि पर काबिज है और उक्त भूमि पर ही वह फर्नीचर की दुकान भी खोल रखी है। पीड़िता ने यह भी बताया कि विपक्षी विभा पत्नी राजकुमार निवासी उछाहपाली ने भी हमारे बैनामे की भूमि के पीछे की भूमि को बैनामा ली है जिसका अभी खारिज दाखिल भी नहीं हुआ है। विपक्षी विभा हमारे बैनामे की भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहती है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते बृहस्पतिवार को वह पति के साथ मिल्कीपुर बाजार गई थी तभी उसी समय विभा पत्नी राजकुमार अपने पति राजकुमार पुत्र स्वर्गीय हरिकिशन निवासी उछाहपाली, दुर्गेश पुत्र लाल बहादुर, लाल बहादुर पुत्र स्वर्गीय राम केवल निवासी अंजरौली थाना खंडासा व शालू पत्नी स्वर्गीय सतीश कुमार निवासी रामपुर भगन थाना तारुन के साथ एक राय होकर मेरी फर्नीचर की दुकान पर आई और दुकान का गेट तोड़कर दुकान के अंदर रखा फर्नीचर का कीमती सामान तोड़ डाला तथा दीवाल गिरा दी। दुकान में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर रामफल, मोनू, राधेश्याम, बड़का व अन्य लोगों ने देखा तो ऐसा करने से मना करने पर उक्त लोगों ने उन्हें भी गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र कुमार यादव को दी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने भी उक्त सभी लोगों को ऐसा करने से मना किया जिस पर विपक्षीगड़ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह बाजार से वापस लौटे तो देखा दुकान का गेट टूटा पड़ा है तथा दुकान में रखा सारा सामान तोड़ डाला गया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया की श्यामा देवी की तहरीर पर विभा, राजकुमार निवासी उछाहपाली, दुर्गेश, लाल बहादुर निवासी अंजरौली थाना खंडासा, शालू निवासी रामपुर भागन थाना तारुन के खिलाफ नुकसानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते जांच पड़ताल की जा रही है।