जलालपुर, अंबेडकर नगर । कूट रचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी हथियाने का मामला प्रकाश में आया है। थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर न्यायालय के आदेश के पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रकरण जलालपुर विकासखंड के ग्राम अशरफ पुर भुआ का है। जहां ग्राम पंचायत निवासी रामदौर पुत्र रामदीन ने जनपद न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा देवरिया बुजुर्ग थाना जहांगीरगंज मे सफाई कर्मी पद पर कार्यरत विपक्षी जय राम पुत्र शंकर द्वारा कूट रचित दस्तावेज के आधार पर जन्मतिथि को कम दिखाते हुए नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है।
प्रार्थना पत्र में,जयराम द्वारा आदर्श एचएस हडिया आजमगढ़ से वर्ष 97 में हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अंक पत्र में जन्म तिथि गलत दर्शा कर फ़र्ज़ी आधार पर नौकरी हासिल करने की बात कही गई है,साथ ही यह भी दावा किया गया है कि विपक्षी के पुत्र का जन्म वर्ष 1991 और पुत्री की जन्म तिथि 1992 है, और महज 11 वर्ष की उम्र में किसी के दो बच्चे पैदा होना संभव नही है, साथ ही जिया राम एक बार नियुक्ति के लिए फर्जीवाड़ा करने के संबंध में पूर्व में भी निलंबित हो चुका है ।इसी आधार पर शिकायतकर्ता ने न्यायालय से, पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न किए जाने के चलते, विपक्षी द्वारा परुइया आश्रम इंटर कॉलेज से प्रथमा मध्यमा और उत्तमा की परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने तथा वास्तविक जन्मतिथि की जानकारी के लिए मुकदमा दर्ज कर विवेचना हेतु पुलिस को आदेश देने की प्रार्थना की थी।
प्रार्थना पत्र पर न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जलालपुर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रकरण को लेकर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।