जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को उस की 16 वर्षीय पुत्री घर में अकेले थी। उसी समय सचिन कुमार राजभर व आयुष पाल निवासी पेठिया जलालपुर आये और बहला फुसला उसकी पुत्री को गाड़ी पर बिठा कर लेकर चले गये।पिता ने आरोप लगाया कि उस की पुत्री को भगाने में रमेश राजभर व आयुष की मां ने रास्ते में सहयोग किया। पिता ने आशंका जतायी की उस की पुत्री का यौन शोषण कर उसे बेचा भी जा सकता है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।