जलालपुर अम्बेडकर नगर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत जैनापुर गांव में दहेज के नाम पर महिला को प्रताड़ित व मारने पीटने के मामलें में पुलिस ने पति,ससुर,सास समेत चार ससुरालीजनों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जैनापुर निवासिनी साक्षी द्विवेदी पुत्री जय दयाल तिवारी ने पुलिस से शिकायत किया है कि उस की शादी 2018 में रजनीश द्विवेदी पुत्र सत्येंद्र द्विवेदी के साथ हुई थी। दोनों के सम्बंध से दो बच्चे भी पैदा हुए। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले कम दहेज मिलने का ताना देने लगे और दहेज के नाम पर उस की प्रताड़ना शुरू होगयी। पीड़िता ने बताया कि उस का पति ससुर सत्येंद्र द्विवेदी व सास रंजना तथा अजिया ससुर प्रेम सागर के उकसाने पर लाठी डंडे से उस की पिटाई करता है यही नहीं पति दूसरी शादी करने व जान से मारने की धमकी भी देता है। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।