जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी बुजुर्ग से दांत का इलाज करवाने के बहाने धोखे से रजिस्ट्री आफिस लाकर दो बिस्वा से अधिक जमीन दान पत्र लिखवा लेने का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग जब अपनी ही जमीन पर छप्पर रखने लगा तो जालसाजों के जरिये रोक दिये जाने के बाद बुजुर्ग को इस की जानकारी हुई। जानकारी होने के बाद बुजुर्ग ने पुलिस समेत अन्य अधिकारियों से न्याय की गोहार लगायी है। तहसील जलालपुर के जफरपुर निवासी बुजुर्ग श्रीपति पुत्र मुनई ने अधिकारियों को दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा कि बीते 27 फरवरी को उस के पड़ोसी चंद्रेश व अमरेश पुत्रगण सिधारी एक सुनयोजित षणयंत्र के तहत अपनी पत्नी को मिला कर दांत दिखाने के बहाने जलालपुर रजिस्ट्री आफिस ले आये। आरोप है कि विपक्षी दस्तावेज लेखक से मिलकर कूट रचित ढंग से एक दान पत्र तहरीर करवा लिये।पीड़ित ने बताया कि उस की उम्र 80 वर्ष है और निरक्षर है सोचने समझने की भी शक्ति कम हो गयी है । पीड़ित ने बताया कि उसे इस धोखे का पता तब लगा जब वह बीते शुक्रवार को अपनी भूमि पर छप्पर रख रहा था तो उक्त विपक्षियों ने रोकने का प्रयास किया और दान पत्र की बात बतायी। जिसे सुनकर वह हतप्रभ रह गया।पीड़ित ने पुलिस समेत अन्य अधिकारियों से न्याय की गोहार लगायी है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला राजस्व से जुड़ा है सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई की जायेगी।