जलालपुर अम्बेडकर नगर। घर के अंदर खाना बना रही महिला व उस की पुत्री की मनबढ़ लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडो से पिटायी कर दी। बीच बचाव करने आये पति व पुत्र को भी मारापीटा गया और तोड़फोड़ की गयी। शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से शिकायत करते हुए कटका थानाक्षेत्र के अहिरौली गोविंद साहब निवासी जिलाजीत ने कहा कि बीते बुधवार की शाम उस की पत्नी और पुत्री घर के अंदर खाना बना रही थी। उसी समय गांव के बाबूराम,गोविंद,आशीष व इन के रिश्तेदार लक्ष्मण घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए पत्नी व पुत्री की पिटायी शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि हल्ला गोहार सुनकर वह तथा उस का पुत्र बीच बचाव को पहुंचे तो विपक्षी उन पर भी हमलावर होगये। आरोप है कि जाते समय विपक्षियों ने चारपाई ,कुर्सी भी तोड़ दिये। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ कटका विवेक वर्मा ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।