जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर अंतर्गत सोहगुपुर गांव में बाजार से सामान लेकर घर जा रहे व्यक्ति की चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान व उनके पुत्र ने पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सोहगुपुर गांव निवासी दीपक ने पुलिस से बताया कि वह पूर्व में प्रधान पद का प्रत्याशी रह चुका है। बीते 27 जनवरी की देर शाम वह सामना खरीद कर कर्बला बाजार से अपने घर जारहा था। और जैसे ही वर्तमान प्रधान अरविंद यादव के भट्ठा के पास पहुंचा तभी पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर रास्ते में पहले से ही खड़े प्रधान अरविंद यादव,प्रधान पुत्र आदर्श व अंशुमान पुत्र देव प्रकाश ने रोक कर लाठी डंडे से उस की पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर गांव की तरफ भाग कर जान बचायी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।