जलालपुर अम्बेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के कुसुमखोर रोड पर स्थित देशी शराब की लाइसेंसी दुकान पर शुक्रवार की रात असलहे के दम पर सेल्स मैन से आठ पेटी शराब लूटने व सेल्समैन को दुकान के अंदर बन्द कर देने की घटना का पुलिस ने अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त आधादर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन के पास से एक नाजायज तमंचा,जिंदा कारतूस,पांच पेटी देशी शराब,दो मोटरसाइकिल व क्षतिग्रस्त डीबीआर व एलसीडी बरामद किया। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात उन्हें फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत कुसुमखोर गांव के रोड पर स्थित देशी शराब की लाइसेंसी दुकान पर सेल्समैन को तमंचे के बल पर धमकाते हुए आठ पेटी मदिरा व कमरे की डीबीआर और स्कैनिंग पाश मशीन उठा लेजाने व जाते समय सेल्समैन को कमरे में बंद कर देने की घटना हुई है।सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की और अज्ञात 5,6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम के साथ साथ स्वात व सर्विलांस टीम सक्रिय होगयी। जिस क्रम में छानबीन व सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि घटना को जुगेश यादव निवासी किशुनपुर कबीरहा,अभिषेक मौर्य निवासी सबरगह,बंटी सिंह ,अखिलेश राजभर व राजकुमार निवासीगण ढाखा मेदनीपुर तथा अंकेश कुमार निवासी सबरगह थाना जैतपुर ने अंजाम दिया है। पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सभी अभ्युक्ततों को शनिवार की रात सेहरी गांव तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में अभियुक्त जुगेश यादव ने बताया कि मेरे पास से बरामद मोटरसाइकिल को मैंने जलालपुर शराब ठेके के सामने से चुरायी थी।तथा कुसुमखोर शराब के ठेके से उठायी गयी डीबीआर, पाश मशीन व एलसीडी को तमसा नदी में फेंक दिया। अभ्युक्ततों की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा,एक जिंदा कारतूस,पांच पेटी देशी शराब व क्षति ग्रस्त डीबीआर और एलसीडी तथा दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ वंदना अग्रहरि, स्वात टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभाकांत तिवारी समेत दर्जन भर पुलिस कर्मी शामिल रहे।