अंबेडकर नगर। रविवार को नगर पंचायत के कई मुस्लिमों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के अतिक्रमण हटाने की मुहिम में अपना सहयोग करने की बात कहते हुए इसे साहसिक फैसला बताया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र देने की बात बताई।लेकिन मुस्लिमों के रहनुमा बनने वाले लोगों का नगर पंचायत व प्रदेश में शासन रहने के बावजूद भी कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने की जहमत नहीं उठाई। जबकि भाजपा के नगर अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता को प्रार्थना पत्र दिया गया तो उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रहते हुए मुस्लिमों की बात सुनी और कब्रिस्तान व मैदान से अतिक्रमण हटाने का साहसिक फैसला लिया। शासकीय जमीन व कब्रिस्तान की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों लोगों से अतिक्रमण हटाने की चर्चा के दौरान कुछ लोगों ने आकर कर्मचारियों से अभद्रता की। जो निंदनीय है। प्रशासन व पुलिस को उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर नगर पंचायत क्षेत्र में हो रही समीक्षा का निस्तारण करना चाहिए। सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने बताया कि थोड़ी सी समस्या के लिए अगर बड़ी समस्या का समाधान हो जाए तो थोड़ी सी समस्या को और जो थोड़ी दिनों के लिए है, उसे हम लोग बर्दाश्त करने के लिए तैयार हैं।
नागरिक सुविधा को प्राथमिकता, बाहर से आये सफाई कर्मचारियों ने चलाया है सफाई अभियान
रविवार को भी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे। वही अधिशाषी अधिकारी व नायब तहसीलदार की देखरेख में दुसरे नगर पंचायत से सफाई कर्मचारियों को बुलाकर वैकल्पिक साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।